ठंड में स्किन में खिंचाव और रुखापन आना बहुत सामान्य सी बात है. बड़े तो अपनी Skin कि दिक्कत को समझ लेते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा समस्या रहती हैं नवजात शिशुओं के साथ. New Born Baby इस समस्या को बता नहीं पाते जिसकी वजह से उन्हें भी खूब इरिटेशन होती हैं. ऐसे में मां को ठंड के मौसम में शिशुओं की त्वचा का विशेष ध्यान देना होगा.
ज्यादा रुखी स्किन के चलते बच्चों की स्किन में क्रैक पड़ सकते हैं और खून भी आ सकता है. तो ऐसे में नई मां को यह जानना जरूरी है कि वे ठंड में शिशुओं के स्किन की सुरक्षा कैसे करें. Read More – अस्पताल के बेड पर लेटे हुए गाया ‘अल्लाह के बंदे’, लंबी बीमारी के बाद मशहूर सिंगर ने तोड़ा दम, इमोशनल हुए सिंगर …
मॉश्चराइजिंग करते रहें
शिशु की वैसे तो मालिश होती रहती है, लेकिन बावजूद इसके ठंड में त्वचा बहुत जल्दी जल्दी Dry होने लगती है, और यदि बच्चा हीटर में रहता हो तो उसकी त्वचा से नमी तेजी से आती है. ऐसे में उसे दिन में कई बार मॉश्चाराइज करते रहें. इसके अलावा छोटे बच्चों को जितने बार भी हाथ पैर धुलाएं उतने बार उन्हे Baby मॉश्चराइजर जरूर लगाएं.
नहाने के पानी में डालें Baby Oil
त्वचा में नमी बनाएं रखने के लिए Baby के नहानें के पानी में Baby Oil डाल दें. इससे शिशु की त्वचा नमी बनाए रखेगी. साथ ही ठंड में उसे रोज साबुन भी न लगाएं. नहाने के पानी में Oil डाल ने से Baby की स्किन Soft रहती है.
रात में वैसलीन लगाएं
Baby जब रात में सोए तो उसके गालों और हाथ पर वैसलीन लगा दें. ऐसा करने से उसकी त्वचा हमेशा कोमल बनी रहेगी और ठंड की वजह से फटी फटी नहीं दिखेगी.
घी लगाएं
बच्चों को रात में सोने के टाइम Face पर घर का बना शुध्द घी भी लगा सकते हैं, इस से भी उनकी Skin एकदम सॉफ्ट रहेगी और Dry नहीं होगी. Read More – नाश्ते में पालक पराठा खाना होगा परफेक्ट फूड डिश, दिन की शुरुआत करें हेल्दी …
तेज ठंड और गर्मी से बचाएं
वैसे तो छोटे Baby को मां गर्मी और ठंडी के हिसाब से कपड़े पहनाती हैं, लेकिन ठंड में जो अंग खुले रहते हैं, वहां की नमी सबसे तेजी से खोती है. यही कारण है कि नवजात शिशुओं के गाल लाल हो जाते हैं. ऐसा नमी खोने और त्वचा के खुश्क होने से होता है. इसलिए शिशु को बहुत ठंड या हीटर के करीब बिलकुल न रखें.
ज्यादा नहलाने से बचें
बच्चों को ठंड के मौसम में रोज नहलाना सही नहीं है, बहुत ठंड हो तो उसे केवल वाइप करें. गर्म पानी में तौलिये को निचोड़ कर पोंछ दें. इससे उसे ठंड भी नहीं लगेगी और स्किन भी कोमल रहेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक