Twitter पर ब्लू टिक (blue tick on twitter) यानी वैरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) देने होंगे. ये चार्ज (charge for blue tick) सभी देशों में अलग-अलग होगा. 27 अक्टूबर को Twitter खरीदने के पांच दिन बाद मंगलवार रात को एलन मस्क ने इसका ऐलान किया. हालांकि, उन्होंने इसका संकेत दो दिन पहले ही दे दिया थे.
अभी ब्लू टिक कैसे मिलता है?
अभी ब्लू टिक के लिए कोई फीस नहीं ली जाती. यूजर्स को कंपनी की तय प्रोसेस के बाद ब्लू टिक दे दिया जाता है. जिस भी यूजर की प्रोफाइल पर ये टिक होता है उसका मतलब वो अकाउंट वैरिफाइड है.
मस्क ने अपने ट्वीट में 8 डॉलर (लगभग 660 रुपये) सब्सक्रिप्शन चार्ज (charge for blue tick) की बात की है. उन्होंने बताया कि ब्लू टिक धारकों को रिप्लाई, मेंशन और्र सर्च में प्राथमिकता दी जाएगी, जो बेहद जरूरी है. इसके अलावा ब्लू टिक वाले लोग लंबे ऑडियो और वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे. इतना ही नहीं उनके लिए विज्ञापनों की संख्या भी कम हो जाएगी.
मिलेगा सेकेंडरी टैग
इनके अलावा, इस फीचर की वजह से स्पैम पर लगाम लगेगी. अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो वे ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं. जो पब्लिक फिगर है, यानी नेता और अभिनेता जैसी हस्तियां उन्हें प्रोफाइल पर सेकेंडरी टैग मिलेगा. ये सेकेंडरी टैग अभी कुछ देशों में ही मिलता है. इसे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्विटर अकाउंट पर देखा जा सकता है. उनके नाम के नीचे सेकेंडरी टैग के तौर पर यूनाइटेड स्टेट्स गवर्नमेंट ऑफिशियल लिखा है. अभी भारत में यह टैग नहीं मिलता.
यूजर्स ने किया विरोध
ट्विटर जानीमानी हस्तियों के अकाउंट को सत्यापित करने के लिए ब्लू टिक निशान का इस्तेमाल करता है. ताकि आम लोगों को खातों की वैधता के बारे में पता चल सके. हालांकि, ब्लू टिक के लिए शुल्क लेने का मस्क का निर्णय लेखक स्टीफन किंग समेत कई उपयोगकर्ताओं को रास नहीं आ रहा है. जो लंबे समय से प्लेटफॉर्म पर हैं. स्टीफन के ट्विटर प्लेटफॉर्म पर लगभग 70 लाख ‘फॉलोवर्स’ हैं. एक अन्य उपयोगकर्ता कस्तूरी शंकर ने भी लिखा कि ये ब्लू टिक के वेरिफिकेशन को कमजोर करने का तरीका है.
इसे भी पढ़ें :
- स्कूल की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: वीडियो बनाकर रिश्तेदारों के पास भेजा, तीनों आरोपी गिरफ्तार
- कहीं ये सत्ता का तो नशा नहीं? MP कुशवाहा भवन के अंदर तोड़फोड़, भाजपा नेता पर कब्जे का आरोप
- Sagar Bus Accident: यात्रियों से भरी बस पलटी फिर खाई की रेलिंग में अटकी, 21 लोग घायल
- CM नीतीश ने बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को किया सम्मानित, U-19 एशिया कप में मचाया धमाल, अब IPL की है तैयारी
- विवाद रहित ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपए, CM डॉ मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान