दुर्ग. जिला अस्पताल दुर्ग में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब संभागायुक्त महादेव कावरे ने सुबह अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति का जायजा लिया. अटेंडेंस रजिस्टर चेक करने पर 33 चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञ चिकित्सक समेत 5 संविदा अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाए गए. इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कमिश्नर ने सभी को कारण बताओं नोटिस जारी करवा दिया. इसी तरह नर्सों का अटेंडेंस रजिस्टर चेक करने पर 70 नर्सेस के हस्ताक्षर नहीं पाए जाने पर सभी संबंधितों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया.

संभागायुक्त कावरे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागों के संबंधित चिकित्सक, अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयीन निर्धारित समय और अपनी पालियों में उपस्थित रहें. साथ ही कावरे ने जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की उपलब्धता और उसके मेंटेनेंस के संबंध में चर्चा की. इसके अलावा उसके व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें :