पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. जिन चेक पोस्ट के भरोसे प्रशासन ओडिशा के धान को रोकने का दावा कर रही उन्हें दुरुस्त करने की जरूरत है. कहीं कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले तो कहीं बैठने की व्यवस्था भी नहीं है. बल की कमी के चलते चेक पोस्ट पर तस्कर आसानी से सेंधमार सकते हैं.
ओडिशा सीमाओं से घिरे देवभोग अनुविभाग में प्रदेश को जोड़ने वाले 15 रास्तों पर प्रशासन ने चेक पोस्ट लगवाकर पुलिस राजस्व व पंचायत के स्थानीय कर्मियों की ड्यूटी लगाई है, ताकि ओडिशा से धान भरे वाहन प्रदेश में प्रवेश न कर सके. इतना ही नहीं एसडीएम समेत तहसीलदार, थानेदार दिन रात एक कर अवैध परिवहन व भंडारण पर लगातार कार्यवाही कर रहे. प्रसाशन जिन 15 चेकपोस्ट के भरोसे यह मान रही है कि यहां अब ओडिशा का धान नहीं आएगा. उन चेक पोस्ट के पड़ताल में हमें कई खामियां दिखी, जिसका फॉयदा तस्कर आसानी से उठा सकते हैं.
रुझिरिपानी ठीरलीगुड़ा में एक लाठीधारी नगर सैनिक
कालाहांडी सीमा को जोड़ने वाले रास्तों पर लगे चेकपोस्ट में सबसे पहले हम केंदुबंद चेक पोस्ट दोपहर 1.10 बजे पहुंचे. यहां एक ग्रामीण मिला, जिसने बताया कि तैनात कोटवार व जवान खाना खाने बस्ती गए हैं. 1.17बजे झिरिपानी पोस्ट पहुंचे, जहां नगर सैनिक लालेश ध्रुव डंडा लिए पहरे पर मौजूद थे. उन्होंने बताया, आज सुबह से ड्यूटी पर है. दो कोटवार की ड्यूटी साथ में है. अभी केवल एक आए, दूसरे का नंबर नहीं लग रहा. पटवारी व रोजगार सहायक का अता पता नहीं है. जवान ने कहा कि बाइक में लिफ्ट लेकर 1 किमी दूर ठीरली गुड़ा पोस्ट को भी मुझे ही जाना होता है. 1.38बजे ठीरलीगुडा में सचिव वरूण मांझी मिले, जिन्होंने बताया कि उनकी ड्यूटी 2 बजे तक है. दूसरे शिफ्ट में पटवारी व रोजगार सहायक को बैठना है, सभी का मोबाइल बंद है. यहां बैठने की व्यवस्था तक नहीं है. रात को कोई ड्यूटी पर आएगा भी कोई संभावना नहीं है.
एक होमगार्ड की 24 घंटे ड्यूटी
देवभोग अनुविभाग में 15 चेकपोस्ट के लिए अभी केवल 13 जवान की ड्यूटी लगाई गई है, जो स्थानीय कर्मियों के साथ मिलकर तस्करी रोकेंगे. इससे पहले तक होमगार्ड के अलावा आरक्षक भी साथ रहते थे. एक पोस्ट में कम से कम दो जवान तैनात होते थे, जो शिफ्ट वाइज ड्यूटी देते थे, पर इस बार बल की कमी के कारण तस्कर आसानी से सुरक्षा व प्रतिबंध पर सेंध मार लेंगे, क्योकि स्थानीय कर्मियों की ड्यूटी के प्रति रूचि नहीं नजर आ रहा. एक होम गार्ड को लगातार तैनात रह पाना नामुमकिन है. बल बढाने की जरूरत है. ठीरलीगुड़ा व कोदोभाटा में अब तक जवान नहीं भेजे गए.
रुकांदामूड़ा में लठैत इस बार भी सक्रिय
सीनपाली कांदामूड़ा मार्ग में तस्करों के धान पार कराने इस बार भी लठैत गैंग सक्रिय है. इस मार्ग पर चेक पोस्ट नहीं लगा है. पोस्ट नहीं होने के कारण नुवापडा जिले का धान आसानी से पार हो रहा है. पिछली बार लठैतों ने इसी रास्ते पर मंडी इंस्पेक्टर द्वारा रोके गए अवैध धान परिवहन कर रहे पिकअप को धौंस दिखाकर छुड़वा ले गए. गैंग इसके अलावा मैनपुर ब्लॉक के धोबनामाल चेकपोस्ट को भी प्रभावित कर रहे. सोमवार की शाम 6 बजे गैंग ओडिशा नागझर से धोबनामाल पोस्ट से धान भरे दो वाहन को पार भी कराया है. आपको बता दें कि पिछले बार गैंग ने धोबनामाल चेकपोस्ट तोड़कर पुलिस कर्मियों से हाथापाई किया था. कार्यवाही के बाद जेल की हवा खाकर लौटे 4 बदमाश इस बार भी सिस्टम को प्रभावित कर रहे. ओडिशा के तस्कर इन्हें धान पार कराने के एवज में मुंह मांगी कीमत देते हैं.
नोटिस थमाया है, दुरुस्त होंगे चेक पोस्ट: एसडीएम
एसडीएम अर्पिता पाठक ने कहा कि खरीदी से 4 दिन पहले ही चेक पोस्ट पर कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. निरीक्षण में धुपकोट व कैठपदर से नदारद 5 कर्मियों को शोकाॅज नोटिस दिया गया है. जरूरत पड़ी तो अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे. बल की कमी नहीं होगी और मांग की गई है. सभी चेक पोस्ट दुरुस्त किए जाएंगे. लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें –
रेलवे ने 4 ट्रेनों को किया रद्द, कहीं आपकी ट्रेन तो शामिल नहीं, देखें सूची…
गन्ना उत्पादकों के लिए खुशखबरी : किसानों को 12 करोड़ की शेष प्रोत्साहन राशि के भुगतान का आदेश जारी
CG में कागज का बंडल थमाकर ठगी : कमीशन का लालच देकर राजमिस्त्री को ठगा, 50 हजार लेकर हुए फरार
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक