धरमजयगढ़. ओंगना के जंगल में घूम रहे हाथियों के दल में एक नया मेहमान आया है. दरअसल एक हथिनी ने नन्हें शावक को जन्म दिया है . इस नन्हें मेहमान को हाथी अपने दल के बीच में सुरक्षित रखे हैं । पिछले तीन दिन से इस जंगल में हाथियों ने डेरा डाला हुआ है. अब उनके दल में नए मेहमान के आने से वे फिलहाल इस जंगल को छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

हाथियों के इस इलाके में जमावड़े से वन अमला सतर्क हो गया है. किसी तरह के जानमाल का नुकसान न हो इसलिए वनविभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद है । विभाग की ओर से ग्रामीणों को सलाह दी जा रही है कि वे अलसुबह और शाम को जंगल की ओर न जाएं. इसके अलावा दिन में भी अकेले जंगल जाने से बचें. अधिकारियों का मानना है कि हाथी कुछ समय रुककर यहां से पलायन कर जाएंगे. खैर जो भी हो फिलहाल हाथियों का ये दल अपने नन्हें मेहमान की खातिरदारी में लगा है.

वीडियो देखें –

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Vta8WB6gGIk[/embedyt]