रायपुर. कांग्रेस पार्टी इन दिनों अच्छे वक्ताओं की तलाश कर रही है जो पार्टी का पक्ष और विचारधारा मजबूती से मीडिया और जनता के बीच रख सके, इसी कड़ी में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा ‘यंग इंडिया के बोल’ नाम का एक मंच युवा वक्ताओं के लिए प्रारंभ किया जिसकी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आज राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन में संपन्न हुई. कार्यक्रम में विशेष रूप से पीसीसी प्रभारी महामंत्री द्वय अमरजीत चावला, रवि घोष, पीसीसी मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला,राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा , महासचिव भावेश शुक्ला, गुलजेब अहमद, प्रवक्ता अंशुल मिश्रा, राहुल कर, जावेद खान, आकाश यदु और सत्य प्रकाश विशेष रूप से उपस्थित रहे.

 भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू करने एवं युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप युवा कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल की शुरुआत की है जिसमें कोई भी युवा प्रतिभागी बन कर अपनी योग्यता के बल पर बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी जगह बना सकता है, आज इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ में भी यह प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें नामांकन किये 38 प्रतिभागियों में से 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और देश के ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार ज्यूरी के सामने रखे. जिसके बाद आज प्रथम 5 प्रतिभागियों को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भेजे जाने की तैयारी है. बता दें कि भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा ही प्रदेश में प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी.