रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को हिमाचल प्रवास पर जाएंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम बघेल शुक्रवार रात 9.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से रवाना होकर, रात 11.15 बजे चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे चंडीगढ़ में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

इसके बाद 4 नवंबर (शनिवार) को सुबह 10.30 सीएम बघेल चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11 बजे संजौली हेलीपेड, शिमला पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से वे कांगड़ा जिले में स्थित SSB कैंप सप्री हेलीपेड पहुंचेंगे. जहां से वे कार द्वारा 12.30 बजे ज्वाला माता मंदिर में मां ज्वाला देवी के दर्शन करेंगे. इसके बाद सीएम बघेल वापस सप्री हेलीपेड से निकलकर नगरोटा स्थित MES ग्राउंड हेलीपेड पहुंचेंगे, यहां से वे गांंधी मैदान के लिए रवाना होंगे. यहां पर सीएम बघेल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 2.30 से 3 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है.

शिमला में हॉल्ट

3.05 बजे सीएम MES ग्राउंड हेलीपेड से निकलकर 3.45 बजे संजौली हेलीपेड पहुंचेंगे. इसके बाद कार द्वारा वे शिमला के होटल रेडीसन जैस पहुंचेंगे. वे यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे.

बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश में दौरा कर रहे हैं. लगातार सभाएं कर रहे हैं. गौरतलब है कि 12 नवंबर को हिमाचल में मतदान होना है. वहीं 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

इसे भी पढे़ं :