रायपुर. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के समापन के बाद विदेशी कलाकारों का अपने देश लौटने का सिलसिला शुरु हो चुका है. मंगोलियन देश के नर्तक दल के 10 प्रतिभागी रायपुर बाय रायपुर बाय और अपने टूटी फूटी जुबान में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया कहते हुए एयरपोर्ट से विदा हुए.

राजधानी के साइस काॅलेज मैदान परिसर में तीन दिनों तक आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ. इस महोत्सव में 10 देशों व अनेक राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे थे. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में मंगोलियन डांस, जोरून जोरून डांस समेत अपने देश व राज्यों की संस्कृति की प्रस्तुति कलाकारों ने दी.

मंगोलियन देश के नर्तक दल के मुखिया इनखबोल्ड ने कहा, छत्तीसगढ़ आना उनका अच्छा अनुभव रहा. मौका मिला तो दोबारा आएंगे. उन्हें पहली बार रायपुर आने का मौका मिला, वे हमेशा याद रखेंगे.

देखें वीडियो –

इसे भी पढ़ें –

CG BREAKING : पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, TI समेत कई लोग घायल

ऐतिहासिक गणेश प्रतिमा से छेड़छाड़ : ढोलकल शिखर पर विराजे गणपति की सूंड को खरोंच कर लिखा नाम

आसानी से नहीं मिलेगा SIM Card! सरकार सख्‍त कर रही है नियम, इन दस्‍तावेजों पर आप नहीं ले पाएंगे सिम कार्ड

जहरीली हवा ने बढ़ाई मुसीबत, 8वीं तक के सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई