यू ही डॉक्टरों को भगवान नहीं कहा जाता है. एक 40 वर्षीय व्यक्ति को ओड़िशा के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईएमएस) के डॉक्टरों ने नया जीवनदान दिया है. एक हादसे में करीब 5 फीट लंबी बांस उसके शरीर के आर-पार गुजर गई थी, जिसे उन्होंने ऑपरेशन कर निकाला. पुरी जिले के चंदनपुर ब्लॉक के तलजंगा के तपन परिदा (40) को 28 अक्टूबर की रात एक हादसे में जिंदगी और मौत से लड़ते हुए अस्पताल पहुंचे. हादसा ऐसे हुआ कि 5 फुट लंबा बांस का खंभा उसकी छाती से होकर उसकी गर्दन के ऊपर पीछे की तरफ से बाहर निकल गया. इसके बाद अपना एक हाथ भी नहीं हिला पा रहा था.

 अस्पताल में 6 सदस्यीय टीम ने मरीज की सर्जरी की. जिसके बाद अब वह स्वस्थ्य है और उसे डिस्चार्ज करने की तैयारी है.