स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने सारब्रेकन में खेले गए कड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर हायलो ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. टूर्नामेंट में सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी को तीसरी वरीयता मिली है. उन्होंने एक घंटे दो मिनट तक चले प्री–क्वार्टर फाइनल में इंग्लैड के रोरी ईस्टन और जाक रूस को 22-24, 21-15, 21-11 से शिकस्त दी.
भारत की इस शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी ने हाल में फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब अपनी झोली में डाला है. अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी की 7वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा.
महिला एकल में आकर्षी हारी
महिलाओं के एकल में आकर्षी कश्यप को राउंड 16 में डेनमार्क की लिने जार्सफेल्ड से 13-21, 14-21 से पराजय का सामना करना पड़ा. महिलाओं की युगल जोड़ी में तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने डेबोरा जिली और चेरिल सेनेन की नीदरलैंड की जोड़ी को 21-18, 21-19 से शिकस्त दी. अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चीनी ताइपे की सु या चिंग और लिन वान चिंग से होगा.
पांडा बहनों को चीनी ताइपे की जोड़ी ने हराया
हालांकि, रूतापर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी को महिला युगल प्री–क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की हु लिंग फांग और लिन जियाओ मिन की जोड़ी से 16-21 7-21 से हार मिली.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक