पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. एसीबी (Anti Corruption Bureau) ने आज गरियाबंद जनपद सीईओ डिप्टी कलेक्टर करून डहरिया को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. बोरवेल का बिल पास कराने के एवज में रिश्वत लेने के दौरान कार्रवाई की गई.

एसीबी की टीम आज कार्यालयीन समय में गरियाबंद पहुंची. बताया जा रहा है कि बोरवेल का बिल पास कराने के एवज में जनपद सीईओ डिप्टी कलेक्टर करून डहरिया ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पैसा लेते हुए उसे दबोच लिया है. कार्यवाही अभी जारी है. जनपद सदस्य सफीक खान ने इस मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें – CG BREAKING : पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, TI समेत कई लोग घायल

ऐतिहासिक गणेश प्रतिमा से छेड़छाड़ : ढोलकल शिखर पर विराजे गणपति की सूंड को खरोंच कर लिखा नाम

आसानी से नहीं मिलेगा SIM Card! सरकार सख्‍त कर रही है नियम, इन दस्‍तावेजों पर आप नहीं ले पाएंगे सिम कार्ड

जहरीली हवा ने बढ़ाई मुसीबत, 8वीं तक के सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई