कुशीनगर. जिला अस्पताल में फर्श पर पड़े घायल युवक के पास एक कुत्ता फर्श पर बिखरा खून चाट रहा था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद डीएम एस राजलिंगम ने जांच के बाद वार्ड ब्वाय, स्वीपर, स्टाफ नर्स समेत छह संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी. इसके साथ ही उस समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएमओ से रिपोर्ट तलब की है.

जानकारी के अनुसार एक नवंबर की रात कुशीनगर का ही रहने वाला 25 वर्षीय बिट्टू मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था. उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. यहां स्वास्थ्यकर्मियों की संवेदनहीनता का आलम यह था कि बेड खाली होने के बाद भी घायल को फर्श पर लेटा दिया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक फर्श पर पड़ा है और एक कुत्ता वहां पहुंच गया और फर्श पर बिखरे घायल युवक के खून को चाटने लगा.

इसे भी पढ़ें – डिप्टी CM बृजेश पाठक ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, गंदगी देख CMS को दिए ये निर्देश…

घायल युवक को इमरजेंसी में लाया गया था. यहां से उसे डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया था लेकिन वह काफी देर तक अस्पताल में फर्श पर ही पड़ा रहा और इसी दौरान उसके पास पहुंचा कुत्ता फर्श पर बिखरा खून चाटने लगा. हकीकत सामने आने के बाद डीएम ने उस रात इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया. वहीं ड्यूटी पर तैनात रहे डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डीएम शासन से सिफारिश करेंगे.