बिलासपुर. बिलासपुर से लौट रहे दो युवकों को हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ हैं. दोनों युवक काम निपटाकर केंदा से वापस घर लौट रहे थे, तभी घटना रतनपुर में हुई, रतनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि, मस्तूरी क्षेत्र के इटवा पाली में रहने वाला श्याम रतन बघेल अपने साथी साजा बेमेतरा निवासी धनराज साहू के साथ केंदा गया था. दोनों मार्केटिंग का काम करते हैं. केंदा से काम निपटा कर बीती रात दोनों बाइक पर सवार होकर बिलासपुर लौट रहे थे. इसी बीच दोनों रतनपुर गांधीनगर के पास पहुंचे तभी अवैध मुरुम और बोल्डर भरकर पीछे से आ रही अनियंत्रित हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पीछे बैठा धनराज साहू छिटक कर दूर जा गिरा, जिससे उसके पैर में चोट आई है तो वही हाइवा चालक श्याम रतन बघेल को कुचलते हुए आगे बढ़ गया, जिससे श्याम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हाइवा चालक वाहन खड़ी कर फरार हो गया. बिना नंबर प्लेट की हाइवा रतनपुर के ही एक व्यक्ति की बताई जा रही है, जिसका काम ही अवैध रूप से निर्माण सामग्री ढोना है. घटना के बाद घायल धनराज साहू को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया है. वही पुलिस मामला दर्ज कर हाइवा चालक की तलाश कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक