शिवम मिश्रा, रायपुर. माना स्थित कुआं में अधेड़ की संदिग्ध लाश लाश मिली है. मृतक का नाम वीरेंद्र बर्मन (55 साल) बताया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ की हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया गया है. माना इलाके 10 दिन के भीतर ये हत्या की दूसरी वारदात है. फॉरेंसिक टीम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया कि माना इलाके में एक कुएं में वीरेंद्र बर्मन नाम के व्यक्ति की लाश मिली है. बीती रात माना में गुमइंसान कायम कर पतातलाश किया जा रहा था. इस दौरान शुक्रवार को अधेड़ की लाश मिली. मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है. अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :
- छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति अनावरण से नाराज महिलाओं ने किया चक्का जाम, विधायक और सरपंच के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
- घड़ियाल को देख ग्रामीणों में मची खलबली, जैसे-तैसे किया काबू, गांव भी ले आए, फिर कुछ ऐसा किया कि मुंह से निकलने लगा खून
- सिंधिया महल में उपराष्ट्रपति: नेपाली और मराठी भोजन का उठाया लुत्फ, पैलेस की इस अनोखी चीज पर नजर पड़ते ही थम गई धनखड़ समेत CM की निगाह
- मोदी सरकार में नहीं है बांग्लादेश को जवाब देने की काबिलियत- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
- एक मकान, 6 लडकियां और 2 लड़के… नजारा देख पुलिस के उड़े होश, जानिए क्या-क्या हुआ बरामद