सत्यपाल राजपूत, रायपुर. अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार को विधवा महिलाओं ने पंचायत मंत्री का घेराव किया. हालांकि पुलिस ने बीच में ही महिलाओं को रोक दिया. जिसके बाद महिलाएं धरने पर बैठ गईं. इसी बीच कुछ महिलाएं अचानक बेहोश हो गईं.

महिलाओं ने बताया कि जो महिलाएं बेहोश हुईं हैं उन्हें उचित इलाज नहीं मुहैया कराया गया. अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ की इन महिलाओं का कहना है कि हमारी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. हमारी मांगों को लेकर कमिटी गठित की गई है, लेकिन 13 महीने हो गए अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है. बता दें कि 20 अक्टूबर से विधवा महिलाओं की ये हड़ताल जारी है. इसके पहले भी ये 90 दिन हड़ताल कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें :