धनराज गवली,शाजापुर। मप्र के शुजालपुर जिले में आज शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. ज्ञानदीप एकेडमी की स्कूल बस में सवार 30 बच्चों की जान पर संकट आ गया. मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बस की स्टेयरिंग पर बैठ गया और बस को आगे ले जाने की कोशिश करने लगा. यह देख वहां मौजूद लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. समय रहते नहीं पकड़ा जाता, तो कुछ भी हो सकता था, क्योंकि उसे बस चलाना नहीं आता है.
जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर कॉलोनी के पास पंचवटी परिसर में संचालित ज्ञानदीप अकादमी की बस शहर के विभिन्न क्षेत्रों से नर्सरी से दसवीं तक के बच्चों को लेकर स्कूल परिसर की ओर जा रही थी, तभी चालक इशाक अकोदिया नाका के पास उतरकर दूसरे गेट से बच्चों की व्यवस्थित बैठा रहा था. इसी बीच ड्राइविंग सीट की साइड का दरवाजा खुला देख एक युवक स्टेयरिंग पर बैठ गया और सेल्फ स्टार्ट कर बस को ले जाने की कोशिश करने लगा.
युवक मानसिक रूप से बीमार
झटके से बस थोड़ी आगे बढ़कर रुक गई और किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई. मौके पर भीड़ ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से बीमार बताया है. पश्चिम बंगाल का निवासी है. युवक का नाम मुक्सेदुल आलम पिता नोबीरुल आलम उम्र 16 साल है. युवक के चाचा अनवर हुसैन ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति पिछले 3 दिनों से ठीक नहीं है और वह बस चलाना भी नहीं जानता है.
क्लीनर की तबियत खराब इसलिए बस में अकेला था- ड्राइवर
उधर घटना के बाद ज्ञानदीप एकेडमी स्कूल के बस चालक इशहाक ने कहा कि बस के क्लीनर की तबीयत अचानक खराब होने से उसने कुछ देर पहले ही उसे छोड़ा था और वह बस में अकेला था. ड्राइवर का कहना है कि युवक ने बस केवल सेल्फ स्टार्ट किया था. आगे नहीं बढ़ पाया था, कोई घटना नहीं हुई है.
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
बस ड्राइवर की लापरवाही से जोखिम में पड़ी बच्चों की जान के मामले में पुलिस ने अभी तक इस प्रकरण में पकड़े गए युवक और न ही स्कूल बस के लापरवाह बस चालक या स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कोई कार्रवाई की है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक