कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र से लापरवाही का एक मामला उजागर हुआ है. एक स्वास्थ्य केंद्र का स्वीपर डॉक्टर की एप्रिन पहनकर दुर्घटना में घायल युवक के पैर में टांके लगा था. जब परिजनों ने एप्रिन पहने स्वीपर से जानकारी चाही तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. हादसे का शिकार हुए युवक का इलाज कर रहा एप्रिन पहने युवक न ही डॉक्टर है और न नर्सिंग स्टॉफ. इसके बावजूद वह घायलों का उपचार कर रहा है.
जानकारी के अनुसार टोरिया गांव का रहने वाला युवक अपने गांव से बाइक पर सवार होकर बैराड़ की ओर आ रहा था. इसी दौरान बाइक फिसलने के चलते वह हादसे का शिकार हो गया था. घायल हरियान के पैर में गंभीर चोट आई है. जिसके बाद उसे बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसके पैर में टांके लगाए जाने थे, लेकिन यह कार्य किसी नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर के द्वारा ना करते हुए एक स्वीपर के द्वारा किया गया.
परिजनों को जब शक हुआ तो उन्होंने एप्रिन पहने स्वास्थ्य कर्मी से घायल के लगाए जाने वाले टांको की संख्या के बारे में पूछ लिया. इस दौरान स्वीपर भरत बाल्मीकि का कहना था उसका कार्य सिर्फ टांके लगाना है ना कि उन्हें गिनना. घायल के उपचार करने के बाद एप्रिन पहनकर स्वीपर स्वास्थ्य केंद्र के बाहर निकल गया.
परिजनों ने सवाल किए और वीडियो बना लिया. उस वीडियो में स्वीपर भरत बाल्मीकि कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि अस्पताल में के वार्ड बॉय टांके लगाते हैं या वो खुद लगाता है. जब डॉक्टरों से यह कार्य ना किए जाने के बारे में पूछा तो स्वीपर भरत बाल्मीकि का कहना था कि डॉक्टर नकल करके पढ़ लिखकर आए हैं. ना ही उन्हें इंजेक्शन लगाना आता है और ना ही टांके. इसलिए उन्हें यह कार्य करना पड़ता है.
इस मामले में शिवपुरी सीएमएचओ डॉ पवन जैन का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में यह कार्य करने का अधिकार नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों का होता है. अगर इस तरीके की लापरवाही बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र में बरती गई है, तो वह अवश्य ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक