लखनऊ. गोला गोकर्णनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के अमन गिरी ने जीत हासिल की है. भाजपा नें करीब 32 हजार वोटों से इस सीट पर जीत दर्ज की. वहीं सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को हार का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमन गिरी को बधाई दी है.
सीएम नें ट्वीट करते हुए लिखा कि “उ.प्र. की गोला गोकर्णनाथ विधान सभा सीट पर उप चुनाव में BJP की विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई! यह शानदार जीत डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रतीक है, आभार गोला गोकर्णनाथ वासियो!”
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बधाई देते हुए कहा कि “गोला गोकर्णनाथ में अभूतपूर्व जीत की भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी जी को बहुत बधाई. ये बड़ी जीत भाजपा नेतृत्व पर जनता के विश्वास की जीत है. मैं व्यक्तिगत रूप से गोला की महान जनता और विद्वत समाज का आभार प्रकट करता हूं व अभिनंदन करता हूं.“
सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि “गोला गोकर्णनाथ में अमन गिरि जी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के नाम/काम/विकास/सुशासन एवं पार्टी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की कुशल रणनीति और टीम वर्क का कमल खिला है! कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन,जनता के प्रति आभार,अमन को बधाई!”
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मेहनत से जीत है. विपक्ष का काम है आरोप लगाना है. चुनाव कराना आयोग का काम होता है. मुसलमान भाजपा की तरफ अट्रैक्ट हो रहा है. मुसलमानों का वोट भी भाजपा को मिल रहा है. सरकार का काम है बच्चों को बेहतर भविष्य देना है. जयंत चौधरी का आरोप बेबुनियाद है.
इसे भी पढ़ें – गोला उपचुनाव : BJP के अमन गिरी ने खिलाया कमल, जानिए कितने हजार वोट से की जीत हासिल
बता दें कि भाजपा विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद खाली हुई गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को हुए मतदान के बाद चुनावी परिणाम आए. परिणाम में भाजपा को शानदार जीत मिली वहीं सपा को करारी हार का मुंह देखना पड़ा. हालांकि मैदान में 7 प्रत्याशी थे लेकिन लड़ाई सिर्फ बीजेपी और सपा में रही. वही कांग्रेस और बसपा ने खुद को इस लड़ाई से अलग रखा.
लखीमपुर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में इस बार वोटिंग के प्रति लोगों का उत्साह देखने को मिला था. गोला विधानसभा में कुल 57.35 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव के दौरन आईजी लक्ष्मी सिंह लगातार निरीक्षण पर रही थी. आईजी लक्ष्मी सिंह लगातार मतदान बूथों का निरीक्षण कर रही थी. आईजी ने बताया कि सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ था.
इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –
- Karhal By-Election Result 2024: करहल में फूफा और भतीजे के बीच मुकाबला, किसके सिर पर सजेगा ताज ? आज हो जाएगा फैसला
- Maharashtra Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति या MVA की सरकार? क्या शरद पवार MVA के साथ करेंगे बड़ा खेल? जानें पल-पल की अपडेट
- Sisamau By-election Result 2024 : सीसामऊ में किसके सिर सजेगा ताज? दांव पर सपा की प्रतिष्ठा, जल्द आएगा फैसला
- MP Election Result 2024: बुधनी और विजयपुर में किसकी होगी जीत? 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती
- UP By-Election Result 2024: यूपी की सियासत का सेमीफाइनल आज, सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, 9 सीटों पर इनके बीच हैं मुकाबला
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक