केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बनाने के बारे में विचार कर रहा है. दरअसल, सीतारमण नई दिल्ली में आयोजित एक ईवेंट में बोल रही थीं, इस दौरान उन्होने कह दिया कि जम्मू-कश्मीर फिर से राज्य बन सकता है. हालांकि उन्होंने तुरंत अपने वाक्य को सुधारा और कहा कि आने वाले समय में ऐसा हो सकता है.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14वें फाइनेंस कमीशन (14वें वित्त आयोग) की रिपोर्ट को स्वीकार किया है. इसलिए आज राज्यों को टैक्स में से 42% अमाउंट दिया जाता है. इसमें फिलहाल 41% कम है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर अब राज्य नहीं रहा है. हो सकता है कुछ समय बाद ऐसा हो जाए.

कार्यक्रम के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि जनता टैक्स के रूप में जो पैसे सरकार को देती है, वो मेरे लिए उतना ही कीमती है, जितने मेरे पैसे हैं. मुझे उन पैसों को जनकल्याण के लिए इस्तेमाल करना है. जनता की जरूरतों के अलावा ये पैसा कहीं और खर्च नहीं होने वाला. इसलिए सरकार ने नारा दिया है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास.