
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर राजधानी में राज्योत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया. आयोजन स्थल पर अन्य शासकीय विभागों की तुलना में वन विभाग का स्टाल लोगों को ज्यादा ही आकर्षित कर रहा था. लेकिन वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लोग अंतिम दिन तक इसका लाभ नहीं ले पाए, क्योंकि समय पर पैसे नहीं मिलने की वजह से ठेकेदार राज्योत्सव खत्म होने से पहले ही पंडाल उखाड़कर ले गया. इसे भी पढ़ें : आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के लिए दाखिले और सरकारी नौकरी में बरकरार रहेगा 10 प्रतिशत आरक्षण
राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आकर्षक साज-सज्जा के साथ तमाम शासकीय विभागों ने अपने-अपने स्टाल लोगों को आकर्षित करने के लिए सजाए हुए थे. इन विभागों में वन विभाग का स्टाल खास था. स्टॉल में वनवासियों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं की जीवंत प्रदर्शनी लगाई गई थी, जो लोगों को खूब लुभा रही थी.

यही नहीं स्टॉल में छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड की ओर से रोजाना परंपरागत वैद्यों द्वारा निःशुल्क परामर्श के साथ औषधि भी दी जा रही थी. इसके अलावा स्टाल के अलग-अलग भाग में संयुक्त वन प्रबंधन समिति तथा महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा प्रसंस्करण के कार्यों, नरवा विकास परियोजना अंतर्गत भू-जल संरक्षण का विशाल प्रादर्श (मॉडल), छत्तीसगढ़ हर्बल संजीवनी के स्टॉल व अन्य उत्पाद के स्टॉल लगाए गए थे.
शायद बड़ी संख्या में स्टाल में लोगों की उमड़ती भीड़ विभाग के अधिकारियों को रास नहीं आई, यही वजह है कि राज्योत्सव के दिन में बढ़ोतरी होने के बाद स्टाल को पंडाल से सजाने वाले ठेकेदार ने पैसे नहीं मिलने की वजह से समय पूरा होने से पहले ही पंडाल को उखाड़कर ले गया. पूरे वाकये के वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर समझ आता है कि अधिकारी पैसा देने के संबंध में आश्वासन देना तो दूर उससे बात करना भी मुनासिब नहीं समझे.

इस तरह से वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही राज्योत्सव में आने वाले बहुत से दर्शक विभाग की बेहतरीन प्रदर्शनी को देखने से महरुम रह गए. अधिकारियों की इस हरकत का असर विभाग की छवि पर भी पड़ेगा, क्योंकि वन औषधियों (संजीवनी) की वजह आम लोगों के बीच अपनी पहचान रखता है. इस संबंध में वन विभाग के एपीसीसीएफ अरुण पांडेय से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव करना तक गंवारा नहीं किया.
देखिए वीडियो –
पढ़िए ताजातरीन खबरें
- शर्म आनी चाहिए… UP के ‘सिस्टम’ को! पति को कंधे पर लादकर इलाज कराने पहुंची महिला, क्या यही आपका विकास है मंत्री ब्रजेश पाठक जी?
- Mohammed Siraj के साथ डेटिंग रूमर्स पर Mahira Sharma ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कभी भी चीजें …
- अमृतसर की जेल से चल रहा था नशे का बड़ा कारोबार, हाईकोर्ट ने लगाई पंजाब सरकार को फटकार
- Dhananjay Munde Resign: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दिया, सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में जुड़ा है नाम
- CG Budget LIVE : विधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन की कार्यवाही शुरू, वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर होगी चर्चा…
इसे भी पढ़ें :
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक