
रायपुर. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि मंगलवार को चुनाव समिति की बैठक है. बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि कल प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी और फाइल हाई कमान को भेज दी जाएगी.
मंत्री चौबे ने कहा कि भानुप्रतापपुर कांग्रेस का गढ़ है. पहले भी हम वहां से जीतते आ रहे हैं. वो कांग्रेस की ही सीट है और इस बार भी हम जीतेंगे. कांग्रेस के हमारे वरिष्ठ साथी विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी के निधन से ये सीट खाली हुई है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. सभी दल अपनी-अपनी तैयारी करेंगे. भाजपाइयों ने पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिया है. रविंद्र चौबे ने कहा कि जिस तरह हमने चार उपचुनाव जीते हैं उसी तरह भानुप्रतापपुर में भी कांग्रेस का परचम लहराएगा.
बता दें कि भानुप्रपातपुर विधानसभा सीट के लिए निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. विधानसभा सीट के लिए 5 दिसबंर को मतदान होगा, वहीं 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

इसे भी पढ़ें :
- मोहम्मद यूनुस की अकड़ पड़ी ढीलीः भारत को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- बांग्लादेश के पास और कोई ऑप्शन नहीं
- ‘जनता अपना हक मांगती है, भीख नहीं’, लक्ष्मण सिंह ने प्रहलाद पटेल के ‘भीख’ मांगने वाले बयान पर साधा निशाना
- CT 2025, IND vs AUS: पहले सेमीफाइनल में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी?
- सहमति से बनाया गया संबध रेप नहींः दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, दुष्कर्म के आरोपी को बरी किया
- Ex SEBI Chief की बढ़ी मुश्किलें ? Madhabi Puri Buch केस में सुनवाई आज, जानिए किस मामले में पत्रकार ने की थी शिकायत ?