रायपुर. हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तैयारियों की जिम्मेदारी कांग्रेस आलाकमान ने सीएम भूपेश बघेल को सौंपी है. जिसको लेकर भूपेश बघेल लगातार वहां के लोगों से रैलियों के जरिए संपर्क कर रहे हैं. वहीं सीएम बघेल ने हिमाचल प्रदेश से लौटने के बाद कहा कि, हिमाचल में बहुत अच्छा माहौल है. पूरे हिमाचल में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. हिमाचल में लोग परिवर्तन चाहते हैं. छत्तीसगढ़ मॉडल को लेकर वहां के लोग बहुत उत्साहित हैं.
इतना ही नहीं सीएम बघेल ने भानुप्रतापपुर प्रत्याशी चयन को लेकर कहा, कल कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में दावेदारों के नामों पर चर्चा होगी. प्रत्याशी का अंतिम निर्णय आलाकमान करेगी. भानूप्रतापपुर की जनता हमें आशीर्वाद देगी. दंतेवाड़ा बीजेपी की सीट थी उसको हमने जीता. मरवाही-खैरागढ़ जोगी कांग्रेस की सीट थी उसको हमने हासिल किया, ये भी सीट हम जीतेंगे.
साथ ही सीएम बघेल ने SI भर्ती अभ्यार्थियों के आंदोलन को लेकर कहा कि, राज्य सरकार लगातार भर्ती कर रही है और आगे भी करेंगे.
वहीं आदिवासी आरक्षण को लेकर सीएम बघेल ने कहा, आदिवासी समाज के लोग आए थे. मैंने स्पष्ट कहा है कि जितना जो संविधान में सुविधा मिली है उसके हिसाब से आरक्षण दिया जाएगा.
बीजेपी द्वारा आयोजित हुंकार रैली पर सीएम बघेल ने कहा, मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता ही शराबबंदी की मांग कर रहे हैं. शराब के साथ-साथ जो अन्य सूखा नशा है, जिसकी सप्लाई मुंद्रा पोर्ट से हो रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक