
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में धान खरीदी का महाभियान 1 नवम्बर से शुरू हो चुका है. ये अभियान 31 जनवरी 2023 तक चलेगा. बीते 7 दिनों में राज्य में किसानों से समर्थन मूल्य पर 1 लाख 10 हजार 196 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है.
7 नवम्बर को किसानों से 39 हजार 946 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई. धान के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत अब तक 295.65 करोड़ रुपये का भुगतान जारी कर दिया गया है. खाद्य विभाग सचिव टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि धान बेचने वाले किसानों को 16589 टोकन जारी किए गए थे. जिसमें 1857 टोकन तुंहर हाथ एप्प द्वारा जारी किए गए थे. आगामी दिवस की खरीदी के लिए राज्य में धान उपार्जन के लिए 21,804 टोकन और तुंहर हाथ एप के जरिये 2,269 टोकन जारी किए गए हैं. राज्य में धान खरीदी निर्बाध रूप से जारी है. अधिकारी धान खरीदी की व्यवस्था पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं. धान खरीदी को लेकर कहीं से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है.
110 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस साल करीब 110 लाख मीट्रिक धान का उपार्जन अनुमानित है. समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए राज्य में 25.92 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है. जिसमें लगभग 1.86 लाख नए किसान हैं. राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 2497 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं. इस साल किसानों से सामान्य धान 2040 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान 2060 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है.
इसे भी पढे़ं :
- बड़ी खबरः राजधानी के प्रमुख मार्गों पर राजा भोज, विक्रमादित्य समेत महापुरुषों के नाम से द्वार बनाएं जाएंगे, CM डॉ मोहन ने किया ऐलान
- Mohabbat ka Sharabat : इफ्तार पार्टी के लिए एक बेहतरीन ड्रिंक है मोहब्बत का शरबत, इस विधि से घर पर बनाएं …
- ‘मियां-तियां’ या ‘पाकिस्तानी’ कहना अपराध नहींः सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, कहा- यह गलत लेकिन क्राइम नहीं
- Bihar News: आज बीजेपी के राज्य परिषद की होगी बैठक, प्रदेश अध्यक्ष के पद पर दिलीप जायसवाल की ताजपोशी तय!
- झगड़े और तीखी नोकझोंक का बुरा अंजाम… महिला ने पति की हत्या कर गाड़ दिया घर के पीछे, सरेंडर करने पहुंची थाने