लखनऊ. मोहनलालगंज के गौरा गांव में एक बर्थडे पार्टी पर खाना खाने से 70 लोगों की तबीयत खराब हो गई थी. बीमार पडे़ कक्षा पांच के छात्र की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में सोमवार की शाम मौत हो गई. मंगलवार की सुबह शव गांव लाया गया तो कोहराम मच गया.
बता दें कि गौरा गांव में 31 अक्टूबर को बर्थडे पार्टी मे बने दूषित खाना खाने से 70 लोग बीमार हो गए थे, जिसमें से 63 लोगों को सीएएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. सीएचसी में हालत बिगड़ने पर 20 लोगों को इलाज के लिए सिविल जबकि मृतक अमन उर्फ सनी (11) को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. सनी को उल्टी, दस्त व पेट में दर्द के साथ ही तेज बुखार था.
इसे भी पढ़ें – दाल-रोटी खाने से बिगड़ी तबीयत, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, गांव में मचा हड़कंप
मेडिकल कॉलेज में इलाज के बावजूद सनी की हालत मे सुधार नहीं हो रहा था. सोमवार की शाम लगभग 7 बजे सनी की हालत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. रात भर बच्चे का शव लेकर पिता अस्पताल के बाहर पड़ा रहा. मंगलवार की सुबह जब बच्चे का शव गांव लाया गया तो कोहराम मच गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक