CORONA UPDATE: दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ने की खबर भले आ रही है. लेकिन भारत के लिए राहत की खबर सामने आई है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक मंगलवार को बीते 24 घंटों में देश में 625 कोविड-19 के मामले सामने आए. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 9 अप्रैल, 2020 के बाद इतने कम केस सामने आए हैं. वहीं, 2020 के बाद से इस तरह के पहले उदाहरण में 24 घंटे की अवधि में कोई मौत नहीं हुई.
बता दें कि, 9 अप्रैल, 2020 को एक दिन में कुल 540 नए मामले सामने आए थे. मार्च 2020 के बाद से इस तरह की पहली घटना में देश में पिछले 24 घंटों में किसी की मौत नहीं हुई है. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय व्यक्ति भारत में कोरोना वायरस का पहला शिकार हुए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सक्रिय मामलों में कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.78 प्रतिशत हो गई है.
बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,17,611 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 219.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक