टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच यह 29वां टी20 मुकाबला होगा. इससे पहले हुए 28 मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने 17 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड के हिस्से 11 जीत आई हैं.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में IT का छापा : रायपुर-रायगढ़ में कोल कारोबार से जुड़े कारोबारी निशाने पर
सुपर 12 मुकाबलों के आखिरी दिन 2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसमें उनकी तकदीर का भी बड़ा रोल था, क्योंकि नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया दिया था. बहरहाल, अब बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने है. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम भी फॉर्म में है.
न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मैच हारी
वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का अब तक का सफर अच्छा रहा है. ग्रुप स्टेज में उसने सिर्फ एक मैच गंवाया. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के बड़े अंतर से हराया. इसके बाद श्रीलंका और और आयरलैंड को हराया. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में हार मिली. टीम ने सिर्फ एक मुकाबले में ही चेज किया और इसमें ही शिकस्त मिली. न्यूजीलैंड की टीम से इस वर्ल्ड कप में ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए.
इसे भी पढ़ें – भूकंप के झटके से हिला उत्तर भारत : आधी रात घरों से निकले लोग, नेपाल में 6 की मौत
आज से फिर खुलेंगे दिल्ली के स्कूल, पर अभी भी गंभीर श्रेणी में हवा की गुणवत्ता
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक