नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पैसे डबल करने का खेल जारी है. इसी बीच पुलिस ने एक आरोपी के घर में जमीन के भीतर से 2 मटके में गाड़कर रखे 29 लाख रूपये से अधिक की राशि बरामद किया है. अब तक इस मामले में पुलिस साढ़े 12 करोड़ रूपए से अधिक की राशि जब्त कर चुकी है. जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि डबल मनी के मामले में विवेचना के दौरान लांजी के बोलेगांव में हीरालाल घरड़े के घर जमीन के भीतर 2 मटके मिले. जिसमें 29 लाख रूपये से अधिक छुपाकर रखे गए थे. उन्होंने निवेशकों के साथ ही एजेंटों से अपील की है कि वे इस प्रकरण में शिकायत करने सामने आए और पुलिस का सहयोग करें. जिससे की निवेशकों को न्यायालय के माध्यम से राशि दिलाई जा सके.
मंदिर में तोड़फोड़: हनुमानजी की मूर्ति और शिवलिंग को किया क्षतिग्रस्त, आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि बालाघाट के लांजी और किरनापुर थाना क्षेत्र में चंद महीने में रकम को डबल करने का झांसा देकर निवेशकों को ठगने और लूटने वाले बहुचर्चित डबल मनी मामले में कार्रवाई जारी है. इस मामले में मुख्य आरोपी सहित दर्जन भर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे साढ़े 12 करोड़ की राशि जब्त कर जेल भेजा गया है.
वहीं इस मामले को लेकर ED ने छानबीन शुरू कर दी है. 14-15 आरोपियों की फ़ाइल खोलकर नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू की है. पुलिस ने घोटाले से जुड़े कई और भी लोगों का ज़िक्र किया गया है. पुलिस ने मई के महीने में गोरखधंधे करने वाले गिरोह को पकड़ा था. मनी डबल करने के माया जाल का सबसे बड़ा ख़ुलासा हुआ था. MP के अलावा कुछ आरोपी महाराष्ट्र में बैठकर भी काम कर रहे थे. फ़िलहाल ED ने संबंधितों को नोटिस भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक