प्रतीक चौहान. रायपुर. सरकारी नौकरी लगाने की 200% गारंटी लेने और फिर अपनी ही रिश्तेदार से करीब 2.5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आय़ा है. पूरा मामला 27 नवंबर 2020 का है. लेकिन इस मामले में अब टिकरापारा थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की शिकायत श्रीमती कृष्णा साहू ने आरोपी शशिकांत साहू के खिलाफ कराई है जो एक शासकीय कर्मचारी बताया जा रहा है. वहीं इस एफआईआर में प्रार्थिया ने एक IAS का भी जिक्र किया है, जिससे आरोपी की उसके सामने फोन पर बातचीत होने की जानकारी पुलिस को दी गई है.
क्या कहती है एफआईआर
टिकरापारा थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक प्रार्थिया गृहणी है. आरोपी शशिकांत साहू पिता स्व. मनहरन साहू निवासी ग्राम भलेरा, पोस्ट-भुरका तामासिवनी निवासी है. आरोपी प्रार्थिया का दूर का रिश्तेदार है जो महासमुंद क्लेक्टर आफिस अनुकंपा नियुक्ति में लिपिक का काम करता था. एफआईआर के मुताबिक वर्तमान में वे प्रशासनिक अधिकारी पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में पदस्थ है.
प्रार्थिया से आरोपी ने स्वयं को पीएससी छत्तीसगढ़ रायपुर के सदस्य के साथ टीम बनाकर प्रत्येक वर्ष पी एससी कोटा से 5 से 15 अभ्यार्थी मैम्बर कमेटी द्वारा काम कराते है नौकरी लगाते है. ऐसा बताकर झांसे में लिया. थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक ऐसा शशिकांत साहू द्वारा कई लोग का नाम बताया और अधिकारी का जिसमे IAS श्रीमति पुष्पा साहू का भी नाम लिया और मेरे सामने बात किया और 200% का गांरटी लिया. जिसके बाद कैश और कुछ राशि खाते में ट्रांसफर की गई. जिसका पूरा विवरण प्रार्थिया ने पुलिस को बताया है. अब इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.