अमृतांशी जोशी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज आज मिशन निवेश के तहत मुंबई दौरे पर रहेंगे. अंबानी से लेकर बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात होगी. इस मुलाकात के दौरान निवेश करने को लेकर चर्चा होगी. फार्मा और मेडिकल उपकरणों के निर्माण से संबंधित इकाईयों करने को लेकर चर्चा होगी. सीएम संबंधित उद्योगों की संभावनाओं से उद्योगपतियों की अवगत कराएंगे. इन्वेस्टर समिट को लेकर रोड शो और निवेश के संबंध में भी चर्चा होगी.

सीएम से मुलाकात की उद्योगपतियों की लिस्ट

रिलायंस इण्डस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी से मुलाकात सीएम करेंगे.

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के एम.डी., सीईओ डॉ. अनीश शाह से मिलेंगे.

हिन्दुस्तान यूनिलिवर के सीईओ शसंजीव मेहता से मिलेंगे.

सीएट टायर्स के एम.डी.अनंत गोयनका, यू.एस. फार्मा के सीएमडी तपन संघवी से भी मुलाक़ात तय है.

फार्मा एंड मेडिकल डिवाइसेज मैन्युफैक्चरर्स के CEO के साथ राउंड टेबल पर चर्चा होगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सुबह 10:15 बजे ताज प्रेसिडेंट, में उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे.

बैठक में महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी-सीईओ डॉ. अनीश शाह.

हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ संजीव मेहता.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी और धनराज नाथवानी शामिल रहेंगे.

दोपहर 2 बजे सीईएटी के एमडी अनंत गोयनका से चर्चा करेंगे.

इसके बाद फार्मा के निवेशकों के साथ राउंड टेबल चर्चा.

बैठक में यूएस फार्मा के सीएमडी तपन सांघवी

चेमेरिक्स लाइफ साइंसेस के डायरेक्टर एके मिश्रा

इंक्यूबे एथिकल फार्मा के एमडी  मेहुल शाह.

गुफिक बायोसाइंसेस के सीएमडी  जयेश चोकसी.

पीरामल ग्रुप के वाईस चेयरपर्सन डॉ स्वाती पीरामल रहेंगे.

शाम 4 बजे वन टू वन बैठक करेंगे.

बैठक में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के सीईओ  सुधीर सीतापति, एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन सुश्री निसाबा.

गोदरेज पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के चेयरमैन आनंद देशपांडे

एलेम्बिक फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर  शौनक अमीन

आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला

हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी

सन फार्मास्युटिकल्स के फाउंडर-एमडी दिलीप सांघवी

पंचशील रियल्टी के चेयरमैन  अतुल चोरडिया,

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन

पी एंड जी इंडिया के सीईओ एमडी एल.वी. वैद्यनाथन

लार्सन एंड टुब्रो के सीईओ-एमडी  एस एन सुब्रह्मण्यन रहेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus