
रायपुर. राजधानी के नरदहा से जमीन फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. जिसमें एक ही व्यक्ति ने दो अलग-अलग आईडी के जरिए जमीन का सौदा कर लिया, फिर उसी जमीन का दान पत्र अपने बेटे के नाम भी कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहली आईडी से जमीन का सौदा किया फिर दूसरी आईडी से उसी जमीन को अपने बेटे के नाम दान कर दिया. पूरा मामला गोलबाजार थाने का है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कृष्ण कुमार तिवारी ने आशीष तिवारी से जमीन बेचने का सौदाकर उसी जमीन का अपने बेटे के नाम दान पत्र बना दिया. आरोपी ने दोनों काम के लिए अपने अलग-अलग पहचान पत्र का इस्तेमाल किया. जहां जमीन सौदे के लिए उसने कृष्ण कुमार तिवारी का नाम उपयोग किया, वहीं बैंक खाता मनहरण लाल तिवारी के नाम से था. मजे की बात ये है कि पटवारी और तहसीलदार ने भी इस फर्जीवाड़े पर ध्यान नहीं दिया कि पंजीयन में कुछ और नाम है, और बैंक खाता किसी और के नाम का है.

इस मामले में पुलिस ने कृष्ण कुमार तिवारी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.
इसे भी पढ़ें :
- राम मंदिर पर हमले की साजिश : ATS ने तीन ठिकानों पर मारा छापा, पाकिस्तानी एजेंट इसिका कपूर को लेकर पूछताछ
- ‘नारी’ साड़ी में भी भारी… Saree पहनकर महिलाओं ने खेला फुटबॉल, Goal दागते देख दांतों तले उंगली दबाने लगे दर्शक
- भारत में नई Volvo XC90 लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
- MP पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान: नलखेड़ा में परिवार संग मां बगलामुखी के किए दर्शन, कहा- कुछ मांगने नहीं आया हूं
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : निलंबित अफसर त्रिपाठी की क्रिमिनल रिवीजन पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने EOW को नोटिस जारी कर मांगा जवाब