रायपुर. अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षकों की विधवाएं 13 नवंबर को CM हाउस का घेराव करेंगी. पिछले 24 दिनों से ये महिलाएं बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही हैं. मौनव्रत के साथ इनका क्रमिक अनशन भी जारी है. वहीं महिलाओं ने सद्बुद्धि यज्ञ भी किया.
प्रांत अध्यक्ष माधुरी मृगे ने कहा कि सुब्रत साहू अपर मुख्य सचिव पंचायत विभाग से बात हुई है. उन्होंने कहा कि तुम लोगों का छह साल से ज्यादा समय हो गया है. अनुकंपा के प्रावधान से बाहर हो गए हो, इसीलिए अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जाएगी. इस पर माधुरी मृगे ने सवाल उठाते हुए कहा कि हम 2017 से अनुकंपा की लड़ाई लड़ रहे हैं. योग्यतानुसार अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई तो गलती किसका है ? प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि अब हमारे सब्र का बांध टूट रहा है. 13 नवंबर को CM हाउस का घेराव करेंगे.
बता दें कि बीते 4 नवंबर को भी इन महिलाओं ने अपनी मांग को लेकर पंचायत मंत्री का घेराव किया था. महिलाओं का कहना था कि हमारी मांगों को लेकर कमिटी गठित की गई है, लेकिन 13 महीने हो गए अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है. 20 अक्टूबर से विधवा महिलाओं की ये हड़ताल जारी है. इसके पहले भी ये 90 दिन हड़ताल कर चुके हैं.
इसे भी पढे़ं :
- पुलिस का डर और… रात के अंधरे में अतुल सुभाष का साला और सास बाइक से हुई फरार, भागने का VIDEO आया सामने
- Today Weather Report: MP में कंपाने वाली ठंड शुरू, पंचमढ़ी में 1.8 डिग्री पहुंचा तापमान, खजुराहो में रही सीजन की सबसे सर्द रात, शीतलहर का अलर्ट
- Bihar News: नहीं बदलेगी BPSC परीक्षा की तारीख, 13 दिसम्बर को ही होगी परीक्षा
- अरबपति धमतरी : सालभर में 300 अरब से ज्यादा की शराब गटक गए मदिरा प्रेमी
- रेप का आरोपी जेल से जमानत पर निकला और नाबालिग पीड़िता की हत्या कर किए टुकड़े-टुकड़े… फिर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया- Odisha Rape Murder Case