
रायपुर। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक दिन की अतिरिक्त रिमांड खत्म होने के बाद निलंबित IAS समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी समेत चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. ADJ अजय सिंह राजपूत ने कोर्ट में सुनवाई की. जिसके बाद चारों को 12 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
कोर्ट में पेश किए जाने से पहले आरोपी सूर्यकांत तिवारी ने मीडिया को दिए बयान में कहा था कि मेरे खिलाफ राजनैतिक साजिश है. मुझे न्यायपालिका पर पूर्ण भरोसा है. सच जल्द सामने आ जाएगा. इसके साथ ही उसने कहा कि मेरी जान को इनसे खतरा है, पहले भी सब बता चुका हूं.

बता दें कि, सूर्यकांत तिवारी सहित मामले में अन्य तीन आरोपियों को न्यायिक रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद गुरुवार को अदालत में पेश किया गया था. बचाव पक्ष के वकीलों की दलील सुनने के बाद एक दिन की न्यायिक रिमांड पर आरोपियों को भेजने के साथ ईडी से मामले में एक दिन में जवाब पेश करने को कहा था. आज सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी को 12 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक