स्पोर्ट्स डेस्क. महान हरफनमौला कपिल देव ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट की करारी शिकस्त झेलने वाली मौजूदा भारतीय टीम को ‘चोकर्स’ करार दिया. खेलों में ‘चोकर्स’ ऐसी टीमों को कहा जाता है जो अहम मैचों को जीतने में नाकाम रहती है. पिछले 6 विश्व कप में भारतीय टीम पांचवीं बार नॉकआउट चरण में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई है. कपिल ने कहा कि मैं ज्यादा कड़े शब्दों में आलोचना नहीं करूंगा क्योंकि ये वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमें अतीत में जश्न मनाने का मौका दिया है. लेकिन हां, हम उन्हें चोकर्स कह सकते हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं करेगा कि हम लगातार इतने करीब आने के बाद हार का सामना कर रहे हैं.
भारत ने खराब क्रिकेट खेला
भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान ने हालांकि कहा कि प्रशंसकों को सेमीफाइनल में टीम के प्रदर्शन की तीखी आलोचना नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं, भारत ने खराब क्रिकेट खेला, लेकिन हम सिर्फ एक मैच के आधार पर अत्यधिक आलोचनात्मक नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि देखिए, अब जब मैच खत्म हो गया है, तो यह अनुचित है कि हमें भारतीय टीम की कड़ी आलोचना करे. वे अच्छा नहीं खेले और आलोचना जायज है. लेकिन जहां तक इस मैच की बात है इंग्लैंड ने पिच को बेहतर तरीके से पढ़ा और बेहतर क्रिकेट खेला.

2013 के बाद नहीं मिली जीत
भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था. टीम ने इसके बाद 2014 टी20 विश्व कप (फाइनल), 2015 वनडे विश्व कप (सेमीफाइनल), 2016 टी20 विश्व कप (सेमीफाइनल), 2017 चैंपियंस ट्रॉफी (फाइनल), 2019 वनडे विश्व कप (सेमीफाइनल) के नॉकआउट चरणों के लिए क्वालीफाई किया है. इसके साथ ही टीम 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और 2022 टी20 विश्व कप (सेमीफाइनल) में भी हार गई.
इसे भी पढ़ें :
- बैरसिया नगर पालिका की पार्षद को हटाया: कलेक्टर ने FIR के दिए आदेश, NCP पार्टी से जीता था चुनाव, ये है पूरा मामला
- BIHAR TOP NEWS TODAY: जदयू में मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे की झड़ी, वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाएगी राजद, लखीसराय में दोस्ती के बाद युवती से गैंगरेप, पटना में गोली मारकर युवक की हत्या, एक क्लिक में पढ़ें दिन की सभी बड़ी खबरें…
- Hanuman Jayanti : हनुमान जयंती पर माहेश्वरी समाज का भव्य आयोजन, गुढ़ियारी से निकलगी शोभायात्रा, सुंदरकांड पाठ के साथ होगी भजन संध्या
- ‘मम्मी-पापा मुझे माफ करना’, प्रताड़ना से तंग आकर पति ने किया सुसाइड, कहा- मेरी पत्नी साले के साथ….
- अशोकनगर पहुंचे सीएम डॉ मोहन: आनंदपुर ट्रस्ट में गुरुओं से लिया आशीर्वाद, पीएम मोदी के संभावित दौरे से पहले किया निरीक्षण