स्पोर्ट्स डेस्क – इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट की ऐसी लीग है, जहां कभी भी कोई भी रिकॉर्ड बन सकता है, ये युवा क्रिकेटर्स के लिए दुनिया के सामने अपना दमखम दिखाने का सबसे बड़ा मंच बन चुका है, और शायद इसीलिए इस लीग में खेलने का सपना दुनिया का हर क्रिकेटर देखता है।
आईपीएल सीजन-11 में हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बन रहा है, सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया, और यहां भी कई रिकॉर्ड्स बने, दरअसल इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया था, और सलामी बल्लेबाज के तौर पर युवा पृथ्वी शॉ को मौका दिया था। युवा पृथ्वी शॉ के प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही और पारी की शुरुआत करते ही आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बन गया।
पृथ्वी शॉ ने बनाया रिकॉर्ड
अभी हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम चैंपियन बनी तो उस टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ही थे, पृथ्वी शॉ बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इसीलिए इन्हें आईपीएल में अच्छे खासे पैसे देकर दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया, और फिर टीम मैनेजमेंट ने इन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया। आईपीएल में जैसे ही पृथ्वी शॉ ने अपना पहला मुकाबला खेला एक खास उपलिब्ध हासिल कर ली, आईपीएल में डेब्यू करते ही वो आईपीएल इतिहास में किसी टीम के लिए ओपनिंग करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं।
अपनी ही टीम के खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
पृथ्वी शॉ के नाम आईपीएल में ये खास रिकॉर्ड जुड़ गया है, इससे पहले ये रिकॉर्ड रिषभ पंत के नाम था, रिषभ पंत आईपीएल में मौजूदा सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से ही खेल रहे हैं। और पृथ्वी शॉ ने भी आईपीएल में इसी टीम से डेब्यू किया है। पृथ्वी शॉ ने अपना पहला डेब्यू मैच 18 साल 165 दिन में खेला, और पारी की शुरुआत की, तो वहीं रिषभ पंत ने 18 साल 212 दिन में ऐसा किया था। पंत साल 2016 में राजकोट में गुजरात लायंस के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरे थे।
पहले मैच में बेखौफ खेलते नजर आए शॉ
पृथ्वी शॉ अपने डेब्यू मैच में ही पारी की शुरुआत करने उतरे, और बेखौफ खेलते नजर आए, हलांकि ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके, लेकिन जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे , ऐसा लग रहा था मानो काफी सीनियर खिलाड़ी खेल रहा हो, पृथ्वी शॉ ने 10 गेंद में 22 रन की छोटी मगर अटैकिंग पारी खेली, अंकित राजपूत की एक गेंद पर पृथ्वी शॉ क्लीन बोल्ड हो गए।
दिल्ली को मिली हार
मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम एक बार फिर से हार गई, टारगेट बहुत ज्यादा नहीं था, दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आसानी से चेज कर सकती थी। लेकिन ऐसा नहीं कर सकी। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 144 रन का टारगेट दिया था, दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 139 रन ही बना सकी, मैच आखिरी ओवर के आखिरी गेंद तक चला।