रायपुर. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पहले 13 नवंबर को वक्री मंगल वृषभ राशि में और इस दिन बुध देव वृश्चिक राशि में प्रवेश कर गोचर करेंगे. बुध के राशि परिवर्तन का असर सभी जातकों को होगा. ज्योतिष में बुध को बुद्धि, ज्ञान और संचार कौशल का कारक ग्रह माना जाता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में ये ग्रह मजबूत स्थिति में होता है, वो व्यक्ति अत्यंत ही बुद्धिमान होता है. इस ग्रह को सूर्य देव के सबसे निकट माना जाता है, आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य के मोर्चे पर शुभ फल प्राप्त होंगे. ज्योतिष में बुध मिथुन एवं कन्या राशियों का स्वामी है तथा कन्या राशि में उ’च भाव में स्थित रहते हैं तथा मीन राशि में नीच भाव में रहते हैं.

ज्योतिष में बुध का महत्व

ज्योतिष में बुध ग्रह को संचार का देवता कहा जाता है. यह व्यक्ति के स्वरकांठा पर शासन करता है. ज्योतिष में बुध को सौरमंडल का मस्तिष्क कहा जाता है. बुध के राशि परिवर्तन का असर सभी जातकों को होगा. यह एक शांत और रचित ग्रह है. महादशा की अवधि 17 वर्ष की होती है. बुध वात प्रकृति का होता है, और बुध के प्रभाव में आने वाले लोग अच्छे गायक, अच्छे व्यवहार वाले होते हैं. लग्न में एक मजबूत बुध बुद्धि, शिक्षा, सामाजिक और व्यावसायिक मामलों, रिश्तेदारों के साथ संबंध, हास्य आदि को बढ़ाएगा. Read More – विदेश में अब भी हिट है Alia Bhatt का गंगूबाई काठियावाड़ी लुक, मलेशिया में हुए फैशन शो में मिस स्टार मलेशिया 2022 ने किया प्रेजेंट …

कब तक गोचर करेंगे वृश्चिक राशि में

13 नवंबर 2022 को रात्रि 09:19 के बाद बुध भी वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. बुध यहां 02 दिसंबर 2022 तक रहेंगे. वृश्चिक राशि में 11 नवंबर से शुक्र के बाद बुध के प्रवेश से इन राशियों को विशेष लाभ होगा. बुध को शुक्र का साथ मिलने से वृश्चिक राशि में धन समृद्धि दायक लक्ष्मी नारायण योग भी बनेगा. लक्ष्मी नारायण योग के निर्माण से आय में वृद्धि होगी.

मंगल देव बना देते हैं जातक को करोड़पति

वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को सेनापति का दर्जा दिया गया है. मंगल जन्मकुंडली में तीसरे, छठे और दशम भाव के कारक भी माने गए है. मंगल को लग्न और अष्टम भाव का आधिपत्य दिया गया है. व्यक्ति की ऊर्जा, साहस और पराक्रम का विचार मंगल से ही किया जाता है. तीसरे, छठे और ग्यारहवें भाव में मंगल देव जातक को करोड़पति भी बनाते हुए देखे गए है. Read More – Kitchen Tips : इन टिप्स को अपना कर बनाएं भिंडी की सब्जी, नहीं होगी चिपचिपी …

मंगल ग्रह भूमि के साथ-2 इंजीनियरिंग का कारक भी कहा गया है. किसी भी व्यक्ति को भूमि और संपत्ति का सुख बिना मंगल की कृपा के नहीं मिलता है. बुध के राशि परिवर्तन का असर सभी जातकों को होगा. मंगल देव 13 नवंबर को वक्री अवस्था में ही वृष राशि में प्रवेश कर रहे है. उनके इस गोचर से 4 राशियों के लिए अच्छे समय की शुरुआत होने वाली है. ये राशि में कर्क राशि, सिंह राशि, धनु राशि, मीन राशि वालों को मिलेगी विशेष कृपा.