एक हॉलिडे शिप में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 800 मामले सामने आए हैं. ये पूरा मामला ऑस्ट्रेलिया में कार्निवल क्रूज का बताया जा रहा है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस जहाज को सिडने में डॉक किया गया है और कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है.

800 लोगों को कोरोना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक हॉलिडे क्रूज में कोरोना विस्फोट से हड़कंप मच गया है. क्रूज पर 800 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल कार्निवल कंपनी के इस हॉलिडे क्रूज को न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी में डॉक किया गया है. इस घटना ने एक बार फिर पुरानी यादें ताजा कर दी है जब साल 2020 में इसी कंपनी के रूबी प्रिंसेस क्रूज पर कोरोना वायरस के 900 मामले सामने आए थे और 28 लोगों की मौत भी हुई थी.

क्रूज पर सवार थे करीब 4600 यात्री

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रूज पर करीब 4600 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. क्रूज के यात्रा पर निकलने के 12 दिन बाद ही कोरोना वायरस के मामले सामने आने लगे थे.