रायपुर-छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 28 जनवरी 2018 रविवार को आयोजित स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 2018 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को संचालनालय कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं एवं संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) के अंतर्गत स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
इस परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाईट www.cg.vyapam.choice.gov.in पर दिनांक 7 मार्च 2018 को अपलोड कर दी गई थी और 12 मार्च 2018 तक प्रमाण सहित दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। प्राप्त दावा एवं आपत्तियों का निराकरण विषय-विशेषज्ञों द्वारा कराया गया और अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा परिणाम व्यापम की वेबसाईट www.cg.vyapam.choice.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।