
मनोज यादव, कोरबा. जिले में हाथियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात हाथियों का दल गांव आ धमका. हाथियों की चिंघाड़ सुनकर गांव में अफरातफरी मच गई. जान बचाने के लिए ग्रामीण अपना घर छोड़कर भाग खड़े हुए. लोगों के नजरों के सामने ही हाथियों ने उनके आशियाने को रौंद डाला. इतना ही नहीं खुटे से बंधे 4 मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया.
हाथियों आतंक और ग्रामीणों की बेबसी की ये दास्तां लालपुर गांव की. कटघोरा के केंदई रेंज के लालपुर गांव में सन्नाटा पसरा रहा. शाम जब लोग अपने काम में व्यस्त थे. तभी जंगल की ओर से हाथियों की चिंघाड़ सुनाई दी. ग्रामीणों ने देखा के एक साथ दर्जनों हाथी गांव की तरफ आ रहे हैं. लोगों में भगदड़ मच गई. जो जिस हालत था उसी स्थिति में जान बचाकर भागने लगे. लोग अपने परिवार के साथ गांव से भागने लगे. देखते ही देखते हाथियों का दल गांव में दाखिल हो गया.

वहीं पंडोपारा में रहने वाले मनहरण सिंह के नजरों के सामने दंतैल हाथी ने उसके आशियाने को उजाड़ दिया. पास के घर के बाहर खूंटे से बंधे 4 मवेशियों को भी मार डाला. ये खौफनाक मंजर देखकर ग्रामीण सहमे हुए हैं. हालांकि, सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा, लेकिन हाथियों का उत्पात रोकने में नाकाम रहा.

बताया जा रहा है कि, देर रात तक गांव में हाथी तांडव मचाते रहे. हाथियों की चहलकदमी तेज होने से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना के बाद वन विभाग की टीम ने तत्काल ग्रामीणों को अपने वाहन से सुरक्षित जगह लेकर गए, ताकि कोई घटना न घट जाए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें