ENG vs PAK FINAL: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच खेला गया. इंग्लैंड ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 138 पर रोक दिया. इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को हराकर 12 साल बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. हालांकि इंग्लैंड मुकाबला जीतने के लिए काफी जद्दोजहद की. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सूझबूझ पारी खेलते हुए अपनी टीम को विश्व चैंपियन बना दिया.
बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों की पोल खुल गई. इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन और लेग स्पिनर आदिल राशिद की कातिलाना गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा मसूद ने 38 और बाबर आजम ने 32 रनों की पारी खेली.
हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए ये लो स्कोरिंग वाला मैच भी काफी जद्दोजहद भरा रहा. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. हालांकि इंग्लैंड का एक बल्लेबाज बेन स्टोक्स अंत तक अपनी टीम को जुटाने में जुटे रहे. स्टोक्स ने अंत तक खलेते हुए 52 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 12 साल बाद विश्व चैंपियन बना दिया.
जिसने हराया उसी ने बनाया विश्वविजेता
साल 2016 टी-20 विश्वकप मुकाबले के फाइनल में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी थी. इस हार का जिम्मेदार बेन स्टोक्स को ठहराया गया था, क्योंकि 20 वें ओवर में बॉलिग करते हुए बेन स्टोक्स ने 24 रन दिए थे, जिससे जीता हुआ मैच इंग्लैंड हार गई. लेकिन आज फाइनल के मुकाबले में टीम फंसी और बेन स्टोक्स ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम के जिताया. जिससे इंग्लैंड 12 साल बाद दूसरी बार ट्रॉफी विश्व चैंपियन बन गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें