बागपत. एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि सोते समय पति ने गला दबाकर मारने की कोशिश की. वह जान बचाकर भागी. उसने ससुरालियों पर हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया है.
खेकड़ा कोतवाली के सांकरौद गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने एक विवाहिता को गला दबाकर मारने का प्रयास किया. विवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. क्षेत्र के ग्राम मुबारिकपुर निवासी विवाहिता ने रविवार को थाने में बताया कि दो वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी.
इसे भी पढ़ें – दहेज में मिली कार को टेस्ट ड्राइव कर रहा था दूल्हा, 5 रिश्तेदारों को रौंदा, बुआ की मौत
इसके कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले उस पर दहेज में डेढ़ लाख रुपए की नगदी लाने का दबाव बना रहे हैं. इनकार करने पर पहले उसे जहर देकर मारने का प्रयास किया. इसमें सफल नहीं होने पर रात में सोते समय गला दबाकर मारने करने का प्रयास किया.