गाजियाबाद. एक हत्याकांड का 4 साल बाद खुलासा हुआ है. गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने 4 साल पहले लापता हुए चंद्रवीर नाम के शख्स का शव पत्नी के प्रेमी के घर से गड्ढा खोदकर बरामद किया है. पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते पड़ोस के अरुण के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी थी.

मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिकरोड गांव का है. पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचा और कुल्हाड़ी भी बरामद की हैं. दरअसल 4 साल पहले पत्नी ने अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी और उसकेश व को प्रेमी के घर में ही 7 फुट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया. इस मामले में चंद्रवीर ने सिहानी गेट थाने में अपने भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिसमे बाद में IPC की धारा 364 के तहत FIR दर्ज हुई.

https://twitter.com/puneetsinghlive/status/1592097764561014791

प्यार के लिए सुहाग का कत्ल

पत्नी पर किसी को शक ना हो इसलिए पत्नी लगातार पुलिस से संपर्क में रहती और अपने पति को ढूंढने की गुहार लगाती थी, लेकिन जब इस मामले में कुछ भी पुख्ता तौर पर हाथ नहीं लगा वर्ष 2021 में इस केस की जांच को बंद कर दिया. चंद्रवीर की हत्या के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए पड़ोसी के घर में 4 दिन पहले ही 7 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया था. हत्या की रात तमंचे से उसके सिर में गोली मारने के बाद खाट के नीचे एक बाल्टी रख दी, ताकि खून घर में न फैल सके. उसकी शव को गड्ढे में दफना दिया.

इसे भी पढ़ें – मोहब्बत का कत्ल : प्रेमिका ने शादी के लिए बनाया दबाव, प्रेमी ने दी ऐसी खौफनाक मौत, जानकर दहल जाएगा दिल

ऐसे हुआ खुलासा

वहीं गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने अनसोल्ड केस के बारे में समीक्षा के दौरान इस केस को फिर से जांच के लिए खोला तो उन्हें एक बेहद अहम जानकारी हाथ लगी. एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने बताया कि मृतक की बेटी को शक था कि उसकी मां ने पड़ोसी के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी है, लेकिन कोई सबूत ना हो पाने के कारण वह शांत बैठ गई. जब पुलिस ने इस मामले में बेटी से पूछताछ की तो उसने अपनी मां और उसके प्रेमी अरुण पर शक जाहिर किया. अरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और घर में ही जमीन खोदकर शव को बरामद कराया. इसके बाद इस हत्याकांड का खुलसा हुआ.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक