रायपुर/ नई दिल्ली- छत्तीसगढ़ के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है. एक मई से अंत्योदय ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. यह ट्रेन रायपुर से फिरोजपुर तक चलेगी.वहीं राज्य को दो हमसफर एक्सप्रेस की सौगात भी मिली है.हमसफर एक्सप्रेस कोलकाता-बिलासपुर-पुणे और जबलपुर-बिलासपुर-कोलकाता रुट पर चलेगी.
नई दिल्ली के दौरे पर गए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान ही केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दे दी है. अंत्योदय एक्सप्रेस रायपुर से फ़िरोजपुर के बीच चलेगी. इस ट्रेन का परिचालन एक मई से ही शुरू कर दिया जाएगा.
इसके अलावा केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिये 26 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है,वहीं राजनांदगांव शहर में तीन ट्रेनों के स्टापेज को भी मंजूरी दी है. सीएम के आग्रह पर रेल मंत्री ने कहा कि किरन्दुल-विशाखापटनम ट्रेन को जुलाई से नियमित किया जायेगा,इससे किराया भी कम हो जायेगा.इसके साथ ही रेल मंत्री ने दुर्ग-रायपुर लोकल ट्रेन को नया रायपुर तक चलाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.इसके अलावा रावघाट-जमालपुर के डीपीआर को भी मंजूरी दे दी गई है.
अंत्योदय एक्सप्रेस की खासियत
अंत्योदय एक्सप्रेस लगभग 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. ट्रेन का फेयर मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा होगा. खास बात यह है कि यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित होगी. ट्रेन की हर बोगी में आरओ वाटर, मोबाइल चार्ज की सुविधा, माड्यूलर व बायो टॉयलेट होगी. शौचालय उपयोग करने की जानकारी देने वाला डिस्प्ले व एलईडी लाइट जैसी सुविधाएं ट्रेन को खास बनाती हैं. बिल्कुल नई श्रेणी की इन ट्रेनों में कई सुविधाएं दी गई हैं, जिनमें सामान रखने के लिए गद्दीदार रैक हैं, जिन्हें सीट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. ये आरामदायक और सुरक्षित हैं.
छत्तीसगढ़ रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी हुई चर्चा
केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के रेल नेटवर्क को लेकर भी चर्चा की है. देश मे पहली बार पीपीपी मॉडल पर ट्रेन की कोई परियोजना छत्तीसगढ़ ने ही शुरू की है. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भानुप्रतापपुर से गुडुम के बीच शुरू हुई ट्रेन को लेकर मिल रहे फीडबैक से भी केंद्रीय मंत्री को वाकिफ कराया. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजापुर के जांगला से ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.