मुकेश मेहता, बुधनी(सीहोर)। मध्यप्रदेश का प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर मां विजयासन मंदिर में देर रात लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोर मंदिर के स्ट्रांगरूम से रखी नोटों से भरी बोरियां उठाकर ले गए। घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ट्वीट कर लिखा- श्रद्धा का केंद्र सुरक्षित नहीं, तो भाजपा सरकार आम आदमी को कैसे सुरक्षा देगी।
सीहोर जिले में स्थित प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम में देर रात नकाबपोश अज्ञात चोरों ने मंदिर के पिछले गेट का ताला तोड़कर स्ट्रांग रूम में रखें लगभग 10 लाख रुपये बोरी में भरे रखे थे। जिसमें से लगभग 5 से 7 बोरी अज्ञात चोरों लेकर फरार हो गए। सुबह 4.30 बजे जब मंदिर के पुजारी पूजा अर्चना के लिए मंदिर के गेट पर पहुंचे, तो स्ट्रांग रूम और पिछले गेट का ताला टूटा देखा। जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने तत्काल मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन को जानकारी दी।
MP Road Accident: अनुकंपा नौकरी ज्वाइन कर लौट रही महिला और उसके भाई को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत
घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे। मंदिर परिसर का मुआयना किया। फिंगर एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच की गई। सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश ताला तोड़कर नोटों से भरी बोरियां ले जाते दिखाई दिए। चोरों ने मंदिर के पिछले दरवाजे पर एक बोरी और दूसरी बोरी रोप वे के बाजू में नोटों से भरी छोड़ गए। मंदिर परिसर में हुई चोरी के संबंध में भोपाल रेंज के आई जी इरशाद वली ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि सलकनपुर मंदिर प्रदेश के विशेष मंदिरों में गिना जाता है। यहां पर एसएएफ पुलिस की 1/4 और रात में हमेशा गार्ड की ड्यूटी रहती थी। इसके बावजूद मंदिर में चोरी की घटना हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर साधा निशाना, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जन-जन की आस्था के केंद्र सलकनपुर धाम में जिस तरह से मंदिर में चढ़ाए दान की चोरी हो गई है, उससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत कितनी खराब हो गई है और चोर-बदमाशों में कानून का कोई डर बचा नहीं है।
यह सिर्फ चोरी का मामला नहीं है बल्कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट करने का मामला है। अगर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहने वाले हमारे श्रद्धा के केंद्र भी सुरक्षित नहीं हैं तो भाजपा सरकार आम आदमी को कैसे सुरक्षा मुहैया कराएगी?
एक अन्य ट्वीट में लिखा- मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटना ना हो, उसके पूरे इंतजाम किए जाएं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश के सीहोर जिले स्थिति विजयासन देवीधाम सलकनपुर में चोरों ने लाखों रुपये की लूटपाट को अंजाम दिया, मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह के राज में जब मंदिर ही सुरक्षित नहीं है तो आम इंसान की सुरक्षा के हाल का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक