कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर और देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई के बीच मंगलवार से इंडिगो एयरलायंस की नॉनस्टॉप एयर बस सेवा शुरू हुई। ग्वालियर से मुम्बई और मुम्बई से ग्वालियर के बीच हफ्ते में चार दिन एयरबस सेवा उपलब्ध रहेगी। यह एयरबस मुम्बई से दोपहर 12.10 बजे रवाना होकर दोपहर 2.10 बजे ग्वालियर पहुँचेगी और ग्वालियर से दोपहर 2.45 बजे रवाना होकर सायंकाल 4.45 बजे मुम्बई पहुंचेगी। केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर एयरबस सेवा का शुभारंभ किया। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल ग्वालियर परिसर महाराजपुरा में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी तरह मुम्बई विमानतल पर भी वहां के सांसद गोपाल शेट्टी व अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगणों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इन सभी कार्यक्रमों में भारतीय विमान प्राधिकरण एवं इंडिगो एयरलायंस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस आयोजन में महाराष्ट्र के सांसद अरविंद सावंत तथा प्रदेश के लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी भी वर्चुअल रूप से जुड़ीं थी।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने इस अवसर पर कहा कि जहां एयरपोर्ट खुलता है वहां विकास और प्रगति के द्वार स्वत: ही खुल जाते हैं। इसी उद्देश्य के साथ देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई और सांस्कृतिक व ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर के बीच यह एयरबस सेवा शुरू की गई है। इससे ग्वालियर में विकास व प्रगति की श्रृंखला और तेजी से आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा यह एयरबस सेवा हर हफ्ते मंगलवार, बुधवार, गुरूवार व शनिवार को उपलब्ध रहेगी। ग्वालियर से मुम्बई के लिये पहले से ही स्पाइस जेट की वायु सेवा हफ्ते में दो दिन उपलब्ध है। इस प्रकार अब सप्ताह में 6 दिन ग्वालियर से मुम्बई के लिये वायुसेवा उपलब्ध हो गई है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से तमाम बड़ी सौगातें मिल रही हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कूनो-पालपुर अभ्यारण्य को चीतों की सौगात दी है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा ग्वालियर में लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत से निर्माणाधीन अत्याधुनिक एयर टर्मिनल की आधारशिला रखी गई है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने लगभग 1700 करोड़ रूपए की लागत से दो चरणों में बनने वाली एलीवेटेड रोड़ का शिलान्यास किया है। ग्वालियर में विकास की यह श्रृंखला थमने नहीं दी जायेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक