PM Modi Meets Jinping : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बाली (इंडोनेशिया) में जी20 सम्मेलन में डिनर के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. 2020 में एलएसी पर भारत-चीन की झड़प के बाद दोनों नेताओं की प्रत्यक्ष तौर पर यह पहली बैठक है. सितंबर में समरकंद में एससीओ समिट के दौरान दोनों नेता आमने-सामने आए थे लेकिन उनकी बातचीत नहीं हुई थी.
इंडोनेशिया के बाली में G20 नेताओं के डिनर पर पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सामान्य शिष्टाचार के साथ मुलाकात हुई. दोनों नेताओं की मुलाकात की वीडियो भी सामने आई है जिसमें पीएम मोदी (PM Modi) और शी जिनपिंग (Xi Jinping) हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ बोला और शी जिनपिंग उनकी बात सुनते नजर आए.
पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए. जी 20 समिट से अलग पीएम मोदी दुनिया के प्रमुख नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. शी जिनपिंग और पीएम मोदी की कोई मीटिंग प्रस्तावित नहीं है. इससे पहले पीएम मोदी और जिनपिंग सितंबर में उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुई SCO समिट में शामिल हुए थे. तब भी दोनों की अलग से कोई मीटिंग नहीं हुई थी. दोनों नेताओं की ये मुलाकात तब हुई है जब शी जिनपिंग तानाशाही रवैया दिखाकर तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने हैं. भारत की ओर से अभी तक जिनपिंग को औपचारिक तरीके से कोई भी बधाई संदेश नहीं दिया गया है.