Sunil Grover Video : पॉपुलर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुनील ग्रोवर सड़क किनारे मूंगफली बेचते नजर आ रहे हैं.
अपनी कॉमेडी से सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने ना सिर्फ टीवी बल्कि फिल्मों से भी फैंस का दिल जीता है. टीवी पर अपनी जड़े जमाने के बाद सुनील कई फिल्मों में भी नजर आए. उन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) में भी अपने टैलेंट के दम पर अपनी अलग जगह बनाई है. सोशल मीडिया पर भी सुनील काफी एक्टिव है, वह अपनी तस्वीरों और वीडियोज से भी अपने फैंस को हैरान करते रहते हैं. इन दिनों उनके इंस्टाग्राम पर नजर आ रहा उनका वीडियो भी लोगों को काफी हैरान कर रहा है, जिसमें वह सड़क किनारे मूंगफली बेचते नजर आ रहे हैं.
सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुनील ग्रोवर सड़क के किनारे मूंगफली बेचते हुए नजर आ रहे हैं. उनको इस तरह से देखकर कोई भी परेशान हो गए लेकिन इसकी जरूरत नहीं है. दरअसल, सुनील ग्रोवर ने अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए ये वीडियो बनाया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘खाओ खाओ खाओ.’ उनका ये वीडियो काफी देखा जा रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.