VLC Player काे तो आप भूले नहीं हैं. कैसे भूलेंगे, वीडियो देखने के लिए ये सबसे बढ़िया माध्यम था. केंद्र सरकार ने इस पर बैन लगा दिया था, जिसके बाद यूजर्स दूसरे एप्लीकेशन की ओर स्विच कर गए थे. लेकिन अब फिर से इसे डाउनलोड के लिए ओपन कर दिया गया है. वेबसाइट के ऑफिशियल डाटा के मुताबिक 7.3 करोड़ लोग अब तक इसे डाउनलोड कर चुके हैं. साथ ही, यह प्रक्रिया जारी है.
बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी (ministry of electronics and it) ने वीएलसी मीडिया प्लेयर की वेबसाइट पर बैन लगाया था. इसे अब हटा दिया गया है. बैन हटने के बाद यह डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इस साल की शुरुआत में इस पर बैन लगाया गया था. अब केंद्र सरकार द्वारा बैन हटाने के बाद इसे VideoLan की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक अक्टूबर में वीएलसी प्लेयर (VLC Player) ने केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी को कानूनी नोटिस दिया था. इसमें पूछा था कि उनकी सेवाओं को क्यों प्रतिबंधित किया गया है. कंपनी ने इस पर पक्ष रखने का आग्रह किया था. साथ ही, यह चेतावनी भी दी थी कि यदि प्रतिबंध के पीछे वाजिब तर्क नहीं दे पाएंगे तो वे आगे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. आखिरकार यह बैन हटा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :
- अरे भई! ध्यान कहां है ? छात्र को शौचालय में बंद करके घर चले गए लापरवाह शिक्षक, फिर परिजनों ने बच्चे को ऐसे खोजा…
- Haldi ka Achar: कभी खाया है आपने हल्दी का अचार? इस रेसिपी से बनाकर देखें एक बार…
- 26/11 हमले की काली शाम : 16 साल पहले सहम गया था पूरा देश, जानिए आतंकियों ने कैसे मचाया था मौत का तांडव …
- आज फिर धड़ाम हुआ शेयर मार्केट… लेकिन Idea के शेयर ने कर दिया कमाल
- लंदन में ‘फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बोले- विकास के लिए MP ने सभी द्वार खोले हैं