Twitter के नए बॉस एलन मस्क (Elon Musk) को गलत ठहराने की सजा एक इंजीनियर से नौकरी खोकर में चुकानी पड़ी. मस्क ने इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया. यही नहीं, ट्विटर पर ही नौकरी से निकालने की खबर भी दी. इसके बाद ट्विटर पर फ्री स्पीच को लेकर नई बहस छिड़ गई है.
दरअसल, ट्विटर में एंड्रायड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए काम करने वाले इंजीनियर एरिक फ्रोन्होफरन ने रविवार को मस्क के एक ट्वीट को कमेंट के साथ पोस्ट कर उनकी तकनीकी समझ को गलत बताया. इस पर मस्क ने उसी पोस्ट पर एरिक से पूछा कि एंड्रायड पर ट्विटर बहुत धीमा चलता है, इसे सुधारने के लिए आपने क्या किया है?
एरिक ने अपने जवाब में लिखा कि उन्हें निजी तौर पर स्लैक या ईमेल के जरिए सवाल पूछना था. इसके बाद मस्क ने ट्वीट किया और लिखा Hes fired. बात यहीं खत्म नहीं हुई. एरिक ने भी उस पोस्ट पर सैल्यूट इमोजी के साथ रीट्वीट किया है. ट्विटर से निकाले जाने पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने इस इमोजी का इस्तेमाल किया है.
एरिक ही नहीं, एक और इंजीनियर को इसी तरह मस्क की समझ पर सवाल खड़े करने पर अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है. बेन लीब ने मस्क की एक पोस्ट पर लिखा था कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस आदमी को पता नहीं है कि वह किस बारे में बात कर रहा है. इसे लेकर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.
इसे भी पढ़ें :
- नए कप्तान लाल उमेंद सिंह ने संभाला पदभार, रायपुर में काम करने का रहा है लंबा अनुभव
- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण को 3 साल पूरे : परिसर में 24 घंटे तक होगा रुद्राभिषेक, विश्व की मंगलकामना के लिए किया जाएगा यज्ञ
- सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर नेता प्रतिपक्ष का तंजः उमंग सिंघार बोले- जो योजनाएं चल रही उसमें नया कुछ नहीं, जिन योजनाओं में घोटाले हुए उन पर मौन
- Winter Tips: रिसर्च में किया गया दावा, ठंड की रात में भारी कंबल लेकर सोने से आती हैं आच्छी नीदं…
- Delhi Cold Wave Alert: दिल्ली में ठंड का सितम, शीतलहर का यलो अलर्ट जारी