Sarkari Naukri : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (DLRS), बिहार में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. DLRS ने कानूनगो, अमीन और क्लर्क सहित कई पदों पर आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 10 हजार पदों को भरा जाएगा.

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Bihar DLRS Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Bihar DLRS की आधिकारिक वेबसाइट online.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://online.bih.nic.in/lrc/(S(ei4kkobdmi34 पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता

सहायक बंदोबस्त मित्र (ASO) – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होने के साथ कम से कम 2 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
कानूनगो – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही कम से कम 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए.
अमीन – उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
क्लर्क – उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 साल से कम और 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

वेतन

सहायक बंदोबस्त शेयर (ASO) – 59,000 रुपये
कानूनगो – 36,000 रुपये
अमीन – 31,000 रुपये
क्लर्क- 25,000 रुपये

इसे भी पढ़ें – CG में नंदी देव भक्तों के हाथ से पी रहे पानी! मंदिर में जुटे श्रद्धालु, देखें वीडियो…

रूसी मिसाइल से 2 की मौत : हाई अलर्ट पर पोलैंड सेना, G-7 और NATO की बुलाई आपात बैठक

  इंडिया डे सेलिब्रेशन : देशभर के IAS, IPS की ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने राज्यों की पेश की संस्कृति, CG की श्रद्धा शुक्ला ने गाया अरपा पैरी के धार…, देखें वीडियो…

CG में बिजली ऑफिस से 13 लाख की लूट : नशीली दवा छिड़ककर ऑपरेटर को किया बेहोश, फिर नकाबपोश लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम, पुलिस को मिले अहम सुराग

CG में लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार : डीईओ ऑफिस का कर्मचारी बताकर नौकरी लगाने ठगे थे साढ़े 11 लाख, आरोपी गोवा से गिरफ्तार