आशुतोष तिवारी,रीवा/न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से उत्तर प्रदेश जा रही बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हो गए। वहीं अनूपपुर जिले के करन पठार में दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना में दोनों ने ही मौके पर ही दम तोड़ दिया।
अनूपपुर से प्रयागराज जा रही बस हादसे का शिकार, 2 यात्री की मौत
रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत टिकुरी केपास अनूपपुर जिले से 40 यात्रियों को लेकर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 25 यात्री घायल है। मामूली घायलों को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जबकि 8 गंभीर घायलों को रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसा रीवा के गढ़ थाना इलाके के टिकुरी 32 गांव में गुजरने वाले नेशनल हाईवे 30 पर हुआ।
एएसपी अनिल सोनकर ने बताया की अनूपपुर से चलकर रीवा के रास्ते बस क्रमांक MP18P0699 यूपी के प्रयागराज जा रही थी। जैसे ही बस टिकुरी ओवरब्रिज के पास पहुंची तभी सामने खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी है। जबरदस्त टक्कर में बस के चालक और एक यात्री की मौत हो गई। वहीं स्लीपर बस के अंदर सो रहे यात्री भी जद में आ गए है। डायल 100 की सूचना के बाद थाने का अमला 108 एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंचा। स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे करीब 30 यात्रियों को बाहर निकालते हुए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बस चालक और यात्री को मृत घोषित कर दिया है। जबकि 28 लोगों में 8 गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया है। 20 घायलों को गंगेव में इलाज किया जा रहा है।
बस हादसे के बाद रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे है। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस का तत्काल प्रभाव से फिटनेस निरस्त कर दिया है। बता दें कि यह बस शहडोल परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है। इसकी फिटनेस 24 मार्च 2024 तक और बीमा 8 अगस्त 2023 तक पाया गया है। परमिट 8 फरवरी 2023 तक जारी है। हालांकि ओवरलोडिंग सहित अन्य विषयों की जांच चल रही है।
पुलिस के मुताबिक बस हादसे में चालक रामराज (62 वर्ष) निवासी बनारस यूपी और शहडोल निवासी रजक (25 वर्ष) की मौत हो गई है। जबकि घायलों में गुलन सिपथैन पति खुरसीद अहमद 30 वर्ष निवासी नौरोजाबाद उमरिया, शुभम जायसवाल पुत्र संतलाल जायसवाल 29 वर्ष निवासी चाकघाट, रिगवाना पति फारूख अहमद 50 वर्ष निवासी प्रयागराज, अनिल द्विवेदी पुत्र शंभू प्रसाद द्विवेदी 49 वर्ष निवासी चाकघाट, सुबेदार मौर्या पुत्र कालूराम मौर्या 40 वर्ष निवासी बदलापुर जबलपुर, शंकरलाल पुत्र तेरसू 60 वर्ष निवासी गौरा खौधियारा, शिवशंकर पुत्र रनरकलहा 29 वर्ष निवासी लोत्तरा, तनुजा बेग पति सिरूद्दीन सिद्दीकी 36 वर्ष निवासी नौरोजाबाद उमरिया, रमेश गडरिया पुत्र दौलत प्रसाद 50 वर्ष निवासी भन्नी भामाराहा, अमन कुमार पुत्र मनोज कुमार 17 वर्ष निवासी हापुड़ यूपी, रिजवान अहमद पुत्र मोहम्मद मुसा 21 वर्ष निवासी अकबरपुर पटना, संजय गुप्ता पुत्र चंद्रिका पीडी गुप्ता 32 वर्ष निवासी अनूपपुर आदि शामिल है। दुर्घटना की शिकार एक महिला प्रयागराज रेफर हुई है। वहीं 8 यात्रियों की हालत नाजुक देख संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा है।
अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, दो लोगों ने मौके पर तोड़ा दम
इधर अनूपपुर जिले से ही एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां दो बाइक सवार युवकों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हरनाम सिंह और अश्वनी सिंह बाइक में सवार होकर खरसोला से खमरौध जा रहे थे। इस दौरान करनपठार के जोहिला घाट के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक